¡Sorpréndeme!

PM Rishi Sunak: पीएम ऋषि सुनक कैसे निपटेंगे ब्रिटेन की पांच बड़ी चुनौतियों से | PM Rishi Sunak Challenges

2022-10-25 11 Dailymotion

PM Rishi Sunak Challenges: पिछले दिनों ब्रिटेन की राष्ट्रपति लिज ट्रस ने इस्तीफा दे दिया था... जिसके बाद से ही कंजरवेटिव पार्टी (Conservative party) का नेतृत्व करने की रेस में ऋषि सुनक का नाम सबसे आगे चल रहा था... इस्तीफा देने से 45 दिन पहले ही ट्रस ने ऋषि सुनक को हराकर पीएम बनी थी... लेकिन उनके इस्तीफा देने के बाद ऋषि सुनक को कंजरवेटिव पार्टी (rishi sunak conservative party) का नेता चुन लिया गया है...सुनक जल्द ही ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री (Britain Pm Rishi sunak) के तौर पर कार्यभार संभालेंगे... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में कौन-कौन से चुनौतियों का सामना कर सकते हैं ऋषि सुनक